IND vs AUS 3rd ODI Live Score Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ओपनिंग करने आए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन फिर वार्नर फिफ्टी जड़ने के बाद आउट हो गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वार्नर ने 34 गेंद में 56 रन बनाए. भारत के लिए 23वां ओवर भारी पड़ा. जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 19 रन लुटा दिए. लेकिन फिर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया. मिचेल मार्श 96 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्श ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : विराट कोहली ODI में 8वीं बार करेंगे ये कारनामा, लेकिन रहना होगा सावधान
इसके बाद स्टीव स्मिथ के रूप में मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. स्मिथ 61 गेंदों में 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह एलेक्स कैरी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. कैरी 19 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा. मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट कैमरून ग्रीन के रूप में गिरा. वे 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद टीम का 7वां विकेट लाबुशेन के रूप में गिरा. वे 58 गेंदों में 72 रन नबाकर आउट हुए.
भारत प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन : मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड.