IND vs AUS 3rd T20 Dream11 Prediction : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, कंगारू टीम जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी. पिच को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि ये एक हाई स्कोरिंग मैच होगा. चलिए जानते हैं आप किन 11 खिलाड़ियों को चुनकर आप बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
दूसरे टी20 में भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में जायसवाल को अपनी ड्रीम11 टीम में शामिल कर सकते हैं. यशस्वी ने दूसरे मैच में 24 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी. रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को ड्रीम11 टीम का हिस्सा बना सकते हैं. वहीं सूर्याकुमार यादव को कप्तान और रिंकू सिंह को उपकप्तान बना सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 ड्रीम11 प्रैडिक्शन ( IND vs AUS 3rd T20 Dream11 Prediction)
कप्तान - सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान - रिंकू सिंह
विकेटकीपर - ईशान किशन
बल्लेबाज - यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जोश इंग्लिस
ऑलराउंडर - ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज - रवि बिश्नोई, एडम जम्पा, मुकेश कुमार
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार इस अंदाज में नजर आए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की खास फोटो
कैसी होगी बरसापारा स्टेडियम की पिच?
IND vs AUS के बीच तीसरा टी-20 मैच बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा. अब अगर, बरसापारा स्टेडियम की पिच की बात करें, तो ये पिच हमेशा ही बैटिंग फ्रेंडली रहती है, जहां पर एक बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है. लेकिन अगर विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो लो स्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता है. इस स्टेडियम में लाइट्स में बल्लेबाजी करने थोड़ा मुश्किल रहता है. अगर पिच पर बारिश के बाद मैच होता है तो बल्लेबाजों को और ज्यादा दिक्कत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़, रिंकू सिंह को सिर्फ इतना, आखिर ऐसी नाइंसाफी क्यों?