Advertisment

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया 197 रन पर सिमटी, भारत ने की पहले सेशन में वापसी

IND vs AUS 3rd Test Match : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेल रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs aus 3rd test 1st session lunch update score

ind vs aus 3rd test 1st session lunch update score( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS 3rd Test Match : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेल रही है. सोचा कुछ और था लेकिन हो कुछ और रहा है. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक शायद ही पहले कभी देखा गया. हालांकि आज दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया ने वापसी की है. दूसरे दिन का पहला सेशन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 197 रन है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर 88 रन की लीड ली हुई है. टीम के लिए स्पिनर अच्छा खेल दिखा रहे हैं. उम्मींद है कि टीम के लिए ये वापसी काम करेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2023 खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज

 

publive-image

 

उमेश ने कर दिया कमाल

आज के दिन की बात करें तो उमेश यादव और अश्विन ने भारत को सफलता दिलाईं. जिस तरह से पिच बर्ताव कर रही है उसको देखकर तो यही कहा जा सकता है कि टीम के लिए स्पिनर के साथ अब तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो गई है. उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी इस मैच में की है. दो विकेट उमेश ने इस मैच में लेकर टीम की वापसी करा दी है.

publive-image

कल के दिन की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अय्यर, पुजारा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. स्पिनर्स को स्पिन खूब मिली थी. रन की बात करें तो रोहित 12, गिल 21, पुजारा 1, जडेजा 4 और अय्यर बिना कोई खाता खोले ही चलते बने. स्पिनर्स को टर्न अच्छा मिल रहा है. सभी विकेट्स स्पिनर के खाते में ही गए हैं. यानी आप जान ही सकते हैं अगर भारतीय गेंदबाजों ने टिक कर खेला होता तो शायद भारत अच्छे कंडीशन में होता ही.

यह भी पढ़ें: Umesh Yadav: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता तिलक यादव का हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो उस्मान ने सबसे ज्यादा 60 रन का योगदान दिया. कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया को इससे मैच में वापसी को मजबूत करने का मौका मिला है. देखने वाली बात होती है कि भारतीय बल्लेबाज अब दूसरी पारी में किस तरह का खेल दिखाते हैं.

ind-vs-aus ind vs aus pitch report IND vs AUS 3rd Test ind vs aus news ind vs aus 2nd day
Advertisment
Advertisment
Advertisment