India vs Austalia 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पहले ही दिन पिच ने बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया और विकटों की झड़ी लग गई. अब हाल ये है कि इस टेस्ट मैच के तीन दिन से ज्यादा चलने के आसान भी नजर नहीं आ रहे हैं. यहां पहले ही दिन जहां टीम इंडिया (Team India) की पूरी पारी 109 रनों पर ही सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी 156 रनों तक अपना 4 विकेट गंवा दिए. अब इंदौर के इस (Indore Pitch) पिच पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं. कुछ मीम्स तो ऐसे हैं हैं कि जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
इंदौर के होलकर स्टेडियम के पिच पर क्रिकेट फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है. कोई इस पिच को लेकर टीम इंडिया के मजे ले रहा है तो कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भी मीम्स बना रहा है कि उनकी आगे की पारी काफी मुश्किल होने वाली है. ज्यादातर मजेदार रिएक्शन इंदौर के पिच क्यूरेटर पर आ रहे हैं.
Indore pitch curator getting arrested during 1st session of the match pic.twitter.com/V2qmFsXqIn
— Vaibhav Hatwal ◟̽◞̽ 🤧 (@vaibhav_hatwal) March 1, 2023
What about This?😂#IndvsAus #IndvsAus #INDvsAUSTest #AUSvsIND #indorepitch pic.twitter.com/V41HwtGlzT
— Barkha Joshi (@bindasbarkha) March 1, 2023
इंदौर टेस्ट के पिच का निर्माण करते केएल राहुल #INDvAUS #INDvsAUS3rdTEST #INDvsAUS #indorepitch pic.twitter.com/UImntcCseb
— 𝐙𝐞𝐞𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐍𝐚𝐢𝐲𝐞𝐫 I ذیشان I ज़ीशान ② (@zeeshan_naiyer2) March 1, 2023
Looking at the turn and bounce on the Indore pitch 😂😂😂😂😂#INDvsAUSTest #indorepitch pic.twitter.com/ALxqV7CZLm
— 🇮🇳 (@abyjyth) March 1, 2023
Indore’s pitch 😂 pic.twitter.com/XE4dkchIwO
— Danish Sait (@DanishSait) March 1, 2023
Indore pitch report pic.twitter.com/YPdN60vDeD
— Sagar (@sagarcasm) March 1, 2023
Live visuals of Indore Pitch Curator 👏🏻#INDvAUS pic.twitter.com/ULgaZVqCti
— Shridhar V (@iimcomic) March 1, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कहां Missing हो गए ईशान किशन? MI परेशान!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) को 109 रनों के स्कोर पर ढेर किया. कंगारू टीम के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं पहले दिन का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए हैं और 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का काल बन जाते हैं जडेजा-अश्विन, जानें कितनी बार किया शिकार
Source : Sports Desk