India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम में सामना-सामने होंगी. सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. अब टीम इंडिया (Team India) की नजर इंदौर टेस्ट (Indore Test) जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (KL Rahul) का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग उठ रही है. अब देखना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट इंदौर टेस्ट में केएल राहुल और गिल में से किसे प्लेइंग 11 में मौका देता है.
केएल राहुल को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें टेस्ट की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया है और उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है. केएल राहुल खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. केएल राहुल की पिछले 4 टेस्ट मैचों की बात करें तो उनका हाईएस्ट स्कोर 23 रन है. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ इन 4 टेस्ट की 7 पारियों में उन्होंने 22, 23, 20, 17 और 1 रन बनाए हैं. राहुल ने साल 2021 में आखिरी बार टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: केएल राहुल की उपकप्तानी जाने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
इंदौर टेस्ट में प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल की बात करें तो इस साल की शुरुआत में उनका अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टेस्ट में गिल ने पिछले साल दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़े थे. ये उनके टेस्ट करियर का इकलौता शतक है. वह टेस्ट में 4 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं. उन्होंने इसी साल की शुरूआत में वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली थी. वनडे की पिछली 4 पारियों में शुभमन गिल ने 3 शतक लगाए हैं. इंदौर के होलकर ग्राउंड पर 24 जनवरी को गिन ने 112 रन शानदार पारी खेली थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: WTC के फाइनल में एंट्री लेने मैदान पर उतरेगी इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को करेगी चित