IND vs AUS 3rd Test 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से खेला जाएगा. ये मैच इंदौर के मैदान पर होगा. भारत जीत के साथ इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. शुरूआत के 2 मुकाबले जीतकर भारत पहले ही सीरीज में अजय बढ़त बना चुका है. दोनों ही मैचों में भारत ने शानदार तरीके से मुकाबले अपने नाम किए. देखने वाली बात होती है कि ऑस्ट्रेलिया किस प्लानिंग के साथ तीसरे मुकाबले में उतरती है. लेकिन एक बात ने ऑस्ट्रेलिया को राहत दी है. और वो है इंदौर की पिच. ऐसा क्यों है. भारत के लिए कितना खतरा हो सकता है. आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंदौर टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, जानें कौन करेगा कप्तानी
जैसा आप जानते हैं कि भारत की ताकत टीम के स्पिनर्स हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी तेज गेंदबाजी घातक रहती है. अगर इंदौर की पिच की बात करें तो बल्लेबाजी के लिए पिच मानी जाती थी. पर अब पिच पर लाल मिट्टी डाली गई है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने आप को थोड़ा सा खुश रख सकती है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
लाल मिट्टी से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है. जिससे मैच के आखिरी दिनों में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. शुरूआत के समय में स्पिनर्स हावी रह सकते हैं. पर मैच के आगे जाते-जाते तेज गेंदबाजों का बोल-बाला रह सकता है. इसी को देखते हुए अब इस मैच में भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैच में जा सकता है.
भारत किसी भी हाल में ये मैच अपने नाम करना चाहेगा. एक तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए. वहीं दूसरा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के लिए. हालांकि भारत अपने लिए प्रतिकूल कंडीशन बना कर WTC के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करना चाहता है. हमें ये बात भी नहीं भूलना होगा कि इस साल विश्व कप 2023 भी है. साथ में एशिया कप भी होना है.
Source : Sports Desk