IND vs AUS 3rd Test Toss : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत की हालत खस्ता है. लंच तक भारत का स्कोर 84 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. टीम के 5 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर चुके थे. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अय्यर, पुजारा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. स्पिनर्स को स्पिन खूब मिल रही है. अभी की बात करें को अश्विन और पटेल क्रीज पर मौजूद हैं.
रन की बात करें तो रोहित 12, गिल 21, पुजारा 1, जडेजा 4 और अय्यर बिना कोई खाता खोले ही चलते बने. स्पिनर्स को टर्न अच्छा मिल रहा है. सभी विकेट्स स्पिनर के खाते में ही गए हैं. कोहली के ऊपर अब जिम्मेदारी बड़ी है.
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया थाा. भारतीय फैंस टीम से ही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया पहले और दूसरे टेस्ट मैच के जैसे इस वाले मैच को भी जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली जाएगी.
जैसा आप जानते हैं कि भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन जाएगी. यानी इस मैच के जरिए भारतीय टीम एक साथ दो इतिहास रच देगी. टॉस के बाद शुभमन और राहुल की स्थिति भी साफ हो गई है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आए. उम्मीद करते हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (सी), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
एश्टन आगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर, मैट कुह्नमैन.