Advertisment

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में अभी भी वापसी कर सकती है टीम इंडिया, जानें किस रणनीति से मिलेगी जीत

ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं. ऐसे में उनकी ओपनिंग साझेदारी बेहद अहम होने वाली है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को जल्दी ही ओपनर्स को पवेलियन भेजना होगा.  इस सीरीज में अबतक कंगारू टीम की मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर काफी कमजो

author-image
Roshni Singh
New Update
jadeja ashwin test

Jadeja, Ashwin( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS Indore Test:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत पकड़ बना चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बनाई थी. वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 109 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टार स्पिनर नाथन लॉयन ने 64 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के तीसरे दिन 76 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी. लेकिन क्या टीम इंडिया की तरफ से कोई चमत्कार हो सकती है. क्या भारतीय टीम कंगारुओं को 75 रनों से पहले रोक सकती है? चलिए जानते हैं कि यहां से टीम इंडिया इस मुकाबले में कैसे जीत हासिल कर सकती है. 

ओपनर को जल्दी भेजना होगा पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट (Indore Test) जीतने के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं. ऐसे में उनकी ओपनिंग साझेदारी बेहद अहम होने वाली है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को जल्दी ही ओपनर्स को पवेलियन भेजना होगा.  इस सीरीज में अबतक कंगारू टीम की मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर काफी कमजोर नजर आई है. अगर भारतीय गेंदबाज इस ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को जल्दी बाहर का रास्ता दिखा देतें है तो मैच में उलटफेर हो सकता है. 

जडेजा-अश्विन को करना होगा धमाल

भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो रवींद्र जडेजा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपने करिश्माई खेल दिखाना होगा. क्योंकि हमने अभी तक दो दिनों में देखा है कैसे इंदौर की पिच (Indore Pitch) स्पिनरों के लिए मददगार रही है. ऐसे में जडेजा और अश्विन के लिए यह एक बड़ा मौका है कि वह भारत को इस मैच में वापसी कराएं. इसके अलावा अक्षर पटेल पर भी जिम्मेदारी होगी. उनके पास भी वह काबिलियत है कि वह मैच का रुख बदल सकते हैं. अगर टीम इंडिया के स्पिनर कंगारू टॉप ऑर्डर जैसे उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखा देंगे तो भारत इस मैच में वापसी कर सकता है. 

Ravindra Jadeja R Ashwin india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Border Gavaskar Trophy Rohit Sarma Border Gavaskar Trophy 2023 Indore Pitch india vs australia indore test indore test ind vs aus indore test IND vs AUS 3rd Test indore test memes
Advertisment
Advertisment
Advertisment