Advertisment

IND vs AUS 3rd Test: केएल राहुल की उपकप्तानी जाने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की शुरुआती दो मैच के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तब केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
ohit press confrance

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम में सामना-सामने होंगी. सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. अब टीम इंडिया (Team India) की नजर इंदौर टेस्ट (Indore Test) जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने होगी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह पक्की कर लेगी और टेस्ट में नंबर-1 टीम बना जाएगी. 

मैच शुरू होने से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, यहां उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म को लेकर अहम बात कही. रोहित शर्मा बोले कि किसी का उपकप्तान होना और ना होना, आपको किसी भी तरह के संकेत नहीं देता है.  

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया की शुरुआती दो मैच के लिए जब टीम का ऐलान किया गया था तब केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन जब आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ तब वह टीम के उप-कप्तान नहीं थे. ऐसे में यह संकेत मिला कि खराब फॉर्म के चलते उन्हें उपकप्तानी से हटाया गया है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर की भी बात की. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि अभी तक टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है उतने रन नहीं आए हैं. लेकिन वह इसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रोहित के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये क्या..खिलाड़ियों को बैटिंग करना नहीं सिखा रहे हैं गौतंम गंभीर, खुद कर रहे हैं प्रैक्टिस!

भारत-ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड: 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Statue : वानखेड़े में एक बार फिर दिखाई देंगे सचिन, फैंस को मिलेगा शानदार तोहफा

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (c), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (w), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड , लांस मॉरिस 

रोहित शर्मा केएल राहुल india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Border Gavaskar Trophy india vs australia indore test indore test rohit sharma indore test IND vs AUS 3rd Test इंदौर टेस्ट KL Rahul team india KL Rahul vice captain रोहित शर्मा इंदौर टेस्ट
Advertisment
Advertisment