India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरे टेस्ट मैच गुरुवार यानी 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium Indore) में सामना-सामने होंगी. शुरुआती दो टेस्ट मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. अब टीम इंडिया (Team India) की नजर तीसरे मैच जीतने पर होगी. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इंदौर टेस्ट काफी अहम होगा. टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचना है और नंबर-1 टीम बनना है तो कोहली के बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी है. बता दें कि इंदौर में कोहली ने टेस्ट में अपना दोहरा शतक भी लगाया है. लंबे समय से विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोहली इंदौर टेस्ट में एक लंबी पारी खेलेंगे.
कोहली का दोहरा शतक
इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली बार 8 अक्टूबर 2016 में टेस्ट मैच खेला गया था. इसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं. टीम इंडिया के तब के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दोहरा शतक लगाया था. कोहली ने इस मुकाबले में 366 गेंद का सामना करते हुए 211 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 20 चौके लगाए थे. टीम इंडिया ने इस मैच को 321 रनों के भारी अंतर से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की इंदौर में बोलती है तूती, आंकड़ें देख कंगारू टीम के उड़ जाएंगे होश!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अब तक कोहली का प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली अबतक कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं हैं. नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. कोहली ने इस मुकाबले में 26 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 12 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. वह दूसरी पारी में 20 रन बनाए. अब कोहली इंदौर टेस्ट में एक लंबी पारी खेलना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल खराब फॉर्म में, गिल ने इसी साल इंदौर में लगाया था शतक, रोहित किसे देंगे मौका?