Advertisment

IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट जीतकर WTC के फाइनल में एंट्री मारेगा भारत, मार्च 2021 में भी हुआ था ऐसा

साल 2021 में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. यहां इंग्लैंड की पहली पारी 112 और दूसरी पारी सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई थी. तब टीम इंड

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma captain jadeja

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा जाएगा. यह मैच टेस्ट इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल (WTC Final) के लिहाज से बेहद अहम है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसके हर हाल में यह मैच जीतना होगा. बता दें कि पिछले सीजन भी टीम इंडिया (Team India) ने इसी मैदान पर इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

साल 2021 में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. तब दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला गया था. यहां इंग्लैंड की पहली पारी 112 और दूसरी पारी सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई थी. तब टीम इंडिया ने मार्च में इंग्लैंड को हराया था. अब एक बार फिर भारत के सामने वैसी ही चुनौती है और सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है. अगर कंगारू टीम को अहमदाबाद में टीम इंडिया मात दे देती है तो वह दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: ICC Player Of The Month: जडेजा आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए हुए नॉमिनेट, ब्रूक का नाम भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा मुकाबला

इंदौर टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. अब अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी और फिर दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में 7 जून 2023 से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: LSG New Jersey IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लॉन्च की नई जर्सी, जानें इसे जुड़ी पूरी डिटेल

सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले नागपुर टेस्ट और फिर दिल्ली टेस्ट में कंगारू टीम को करारी शिकस्त दी थी. वहीं, इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

Cricket News narendra-modi-stadium यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया wtc final 2023 World Test Championship final IND vs AUS 4th Test Ahmedabad Test india vs australia 4th test अहमदाबाद टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट नरेंद्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment