IND vs AUS 4th Test Tea Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम पर हो रहा है. मुकाबले में कल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना था. शरुआती सफलता की बात करें तो भारत की तरफ से शमी और अश्विन ने टीम को सफलता दिलाईं थी. आज दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन पूरा ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. लेकिन दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उसमान अपने बल्ले से शानदार 180 रन बना चुके हैं.
ऐसी रही है भारत की गेंदबाजी
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो अश्विन ने 4 सफलता अपने नाम की है. उमेश यादव एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. जडेजा को एक सफलता मिली है. वहीं शमी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. उम्मींद करते हैं कि चाय के बाद भारतीय गेंदबाज जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के विकेट लेना चाहेंगे, जिससे टीम को ज्यादा लीड ना मिल पाए.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत को जीतना है जरुरी
भारत की बात करें तो टीम के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है. क्योंकि इसी मैच को जीतकर टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा सकेगी. अगर टीम हार जाती है तो न्यूजीलैंड के मैच के रिजल्ट पर टीम का भविष्य तय होगा. ऐसे में टीम को जल्द से जल्द विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट देना होगा.