IND vs AUS 4th T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज (1 दिसंबर) रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में वह भी इस मुकाबले को जीतकर वापसी करना चाहेगी. टीम इंडिया की स्क्वाड में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी. उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी जाएगी. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभी तक एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल गया है. यह पहली बार है कि यहां टी20 मैच आयोजित किया जाएगा. चलिए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 ड्रीम11 टीम (IND vs AUS 4th T20 Dream11 Prediction)
कप्तान - रिंकू सिंह
उपकप्तान - रुतुराज गायकवाड़
विकेटकीपर - मैथ्यू वेड
बल्लेबाज - यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ट्रैविस हेड, एरोन हार्डी,
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल
गेंदबाज - रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ,
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग11 : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रिसिध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग11 : ट्रैविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन
कैसी रहेगी रायपुर की पिच?
रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर अब तक 2 आईपीएल और 8 चैंपियंस टी20 लीग के मुकाबले का आयोजन हो चुका है. इस दौरान पर सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने यहां 200 का आंकड़ा पार किया है. यही वजह है कि इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलनी तय है. वहीं दूसरी पारी में यह पिच स्लो हो जाती है, जिसके बाद यह पिच स्पिनरों के लिए अनूकूल हो जाती है, लेकिन यहां दूसरी पारी में ओस के चलते रन चेज करना आसान हो जाता है. इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी, ताकि चेज आसानी से हो सके.
कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश की संभावना काफी कम हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की मैच पूरे 20-20 ओवर का खेला जाएगा और रोमांच में कोई कमी नहीं आएगी. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, बारिश होने के चांसेस 6% हैं. वहीं, तापमान 31 से 20 डिग्री तक रह सकता है. हवा 7 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 66% से 82% तक रह सकती है.