IND vs AUS 4th Test 4th Day : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत नजर आ रही है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम तीसरे दिन का मुकाबला खत्म होने तक 289 रन बना सकी. यानी अभी भी 119 रन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से पीछे है. कल का दिन टीम के लिए अहम होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा
टीम के लिए गिल ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के लिए गिल के बल्ले से शानदार शतक आया. साथ में विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया है. कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. और उनका साथ दे रहे हैं रविंद्र जडेजा. उम्मीद करते हैं कल चौथे दिन भारतीय टीम तेजी दिखाते हुए एक बड़ी लीड ऑस्ट्रेलिया के ऊपर लेगी.
100 रन की लीड दिला सकती है जीत
अगर भारतीय टीम 100 या 120 रन की लीड ऑस्ट्रेलिया को ऊपर ले लेती है तो फिर कहीं ना कहीं दवाब विपक्षी बल्लेबाजों पर जरूर आएगा. क्योंकि पांचवें दिन भारत को बल्लेबाजी के लिए उतरना है. और अगर टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं हुआ तो फिर टीम इंडिया T20 स्टाइल में खेलते हुए टारगेट को चेस कर सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए जीतना है जरूरी
भारत के लिए टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर पहुंचना है तो फिर अपने नंबरों को बढ़ाना होगा. अगर टीम ड्रॉ या फिर हार जाती है तो फिर श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगी और उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.