कोरोना की भेंट चढ़ सकता है एडिलेड डे-नाइट टेस्ट, जानें क्या बोला ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण अगर स्थल बदलने की जरूरत पड़ी तो भारत के खिलाफ एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले टेस्ट का आयोजन ब्रिसबेन में लाल गेंद से किया जा सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
australia icc4

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम( Photo Credit : ICC/ Twitter)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बुधवार को संकेत दिए कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण अगर स्थल बदलने की जरूरत पड़ी तो भारत के खिलाफ एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले टेस्ट का आयोजन ब्रिसबेन में लाल गेंद से किया जा सकता है. दिन-रात्रि टेस्ट के लिए गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाता है जबकि सामान्य टेस्ट मैच लाल गेंद से खेला जाता है.

ये भी पढ़ें- PSL जीतने वाली टीम कराची किंग्स के हर खिलाड़ी को मिलेगा अपार्टमेंट

हेजलवुड ने कहा कि टीम के उनके साथियों को बैकअप स्थल के रूप में गाबा (ब्रिसबेन में) को रखने में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 17 से 21 दिसंबर तक होने वाला पहला टेस्ट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एडिलेड में ही होगा. हेजलवुड ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘हम जितना अधिक इंतजार करेंगे, वहां गर्मी उतनी बढ़ती जाएगी, इसलिए तेज गेंदबाजों को दिसंबर में वहां मैच होने पर खुशी होगी.’’

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के घायल शेर ने शुरू किया अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया में मची खलबली

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक वहां (ब्रिसबेन) हमारा रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह श्रृंखला शुरू करने के लिए शानदार जगह है.’’ एडिलेड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है जिसके कारण दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को छह दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी. इसके साथ ही चार टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच का आयोजन शहर में कराने की व्यावहारिकता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- जब डॉन ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलिया ने 1947-48 टेस्ट सीरीज में भारत को दी थी पटखनी

हेजलवुड ने कहा कि श्रृंखला के दौरान एडिलेड के अलावा किसी और मैदान पर गुलाबी गेंद का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (क्यूरेटर डेमियन हॉग) ने एडिलेड में गुलाबी टेस्ट के लिए परफेक्ट विकेट तैयार की है. ऑस्ट्रेलिया में कुछ मैदान काफी सख्त हैं जैसे गाबा या पर्थ. यहां के विकेट गुलाबी गेंद के लिए काफी कड़े हैं, निश्चित समय के बाद गेंद काफी कोमल हो जाएगी.’’

ये भी पढ़ें- Video: आईपीएल में चोटिल हुए रिद्धिमान साहा ने शुरू किया अभ्यास, लगाए खूबसूरत शॉट्स

हेजलवुड ने कहा, ‘‘पहला टेस्ट मेलबर्न या ब्रिसबेन या कहीं और लाल गेंद से हो सकता है, इसके बाद हम गर्मियों के सत्र में बाद में एडिलेड में खेल सकते हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एडिलेड में आयोजन की अब भी अच्छी संभावना है लेकिन इसमें बदलाव किया जा सकता है... उम्मीद करते हैं कि अगले एक या दो हफ्ते में अंतिम फैसला होगा.’’

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus coronavirus aus-vs-ind ind-vs-aus Josh Hazlewood australia vs india Adelaide Test Day-Night Test Brisbane Australia vs India Test Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment