IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखरी चौथा टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा. ऑस्ट्रेलिया तीसरा मुकाबला जीत कर सीरीज में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद है की चौथे मैच में टीम जीत के साथ सीरीज बराबरी पर लाना चाहेगी. वैसे ऑस्ट्रेलिया पलटवार के लिए टीम मानी जाती है. ऐसे में कप्तान रोहित को सतर्क रहने की जरूरत है. भारत को अपने टेस्ट रैंकिंग और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोचना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : चौथे टेस्ट मुकाबले में जडेजा और अश्विन का कैसा रहेगा प्रदर्शन, तेज गेंदबाज होंगे हावी!
मीडिया रिपोर्ट्स है कि कप्तान स्मिथ ने एक खास प्लान भारतीय बल्लेबाजों की तैयार किया है. जैसा हम सभी जानते हैं कि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के मुरीद मानी जाती है. तो इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इसमें कोई भी कमी गेंदबाजी में नहीं छोड़ना चाहते हैं. दरअसल स्मिथ की प्लानिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया कप्तान यहां स्पिनर और तेज गेंदबाजों का एक साथ उपयोग करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम
जैसा हमने तीसरे मुकाबले में देखा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिनर के सामने फेल हुए थे. तो कहीं ना कहीं उम्मीद ऑस्ट्रेलिया यह कर रहा है कि चौथे मुकाबले में भी अगर ऐसी पिच मिल गई तो फिर सीरीज में वापसी संभव है. हालांकि भारत की टीम सभी चुनौतियों के लिए तैयार है. उम्मीद करते हैं जो गलतियां तीसरे मुकाबले में टीम से हुई है वह वापस से नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है तगड़ा झटका, DC के मुख्य तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
भारत को अपने निचले क्रम की बल्लेबाजी पर भी काम करना है. क्योंकि अगर 6 से 7 ओवर के बाद अगर 30 से 35 रन टीम नहीं बना पाती है तो समस्या खड़ी हो जाएगी. क्योंकि तीसरे मुकाबले में यही देखा गया. पहले दूसरे मुकाबले में रविंद्र जडेजा के साथ अश्विन ने अच्छी खासी बल्लेबाजी की. वहीं तीसरे मैच में फेल हो गए और टीम मुकाबला हार गई.