India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने पहले नागपुर और अब दिल्ली में कंगारू टीम को हराया है. अब सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वे फैमली में सीरियस स्वास्थ्य समस्या की वजह से स्वदेश लौटे हैं. लेकिन वे तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: द्रविड़ और रोहित ने किया केएल राहुल का समर्थन, आपस में भिड़े दो पूर्व खिलाड़ी
इंदौर टेस्ट में कमिंस कर सकते हैं वापसी
पैंट कमिंस का ऑस्ट्रेलिया जाना टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आ सकते हैं. वे फैमली में बड़ी स्वास्थ्य समस्या की वजह से अपने घर गए हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली से पहले नागपुर में भी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से उनकी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी अपनी टीम की काफी आलोचना की है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: Virat Kohli ने रचा कीर्तिमान, बने दुनिया के 6ठें बल्लेबाज
रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस तीन-चार दिनों के लिए सिडनी में रहेंगे. इसके बाद वे 1 मार्च से शुरु होने वाले इंदौर टेस्ट से पहले भारत वापस लौट सकते हैं. भारतीय दौरे पर अगर कमिंस की प्रदर्शन की बात करें तो काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाया था. हालांकि इस मुकाबले में 2 विकेट लिए थे. उन्होंने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 33 रन और दूसरी पारी में एक भी रन नहीं बनाया. इस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लिया था.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसका 17 मार्च से आगाज होगा.