India vs Australia 3rd ODI : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ( Hitman Rohit Sharma) आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले के दौरान वनडे में 9000 रन (Rohit Sharma nine thousand runs) बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के पहले ओवर में दो रन लेकर पूरी की. रोहित ने 9000 रन तक पहुंचने के लिए 217 पारियां लीं जबकि उनके कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियों में सबसे तेज 9000 रन बनाए हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने 208 पारियों में ऐसा किया है, जिससे वह दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीयों ने 9000 रन पूरे किए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धोनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) शामिल हैं.
इससे पहले आस्ट्रेलिया के ही खिलाफ दूसरे वन डे मैच में उन्होंने एक नया रिकार्ड कायम किया था. रोहित शर्मा सबसे तेजी से 7000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा. रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 42 रन बनाए और इसी दौरान उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया. रोहित शर्मा 7000 वन डे रन बनाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ के नौवे वनडे शतक के बाद भारत ने आखिरी दस ओवर में शानदार वापसी करते हुए निर्णायक तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 286 रन पर रोक दिया था. स्टीव स्मिथ ने 132 गेंद में 131 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 64 गेंद में 54 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. उन्होंने दस ओवर में 63 रन देकर चार विकेट लिए. आस्ट्रेलिया ने आखिरी दस ओवर में 63 रन के भीतर पांच विकेट खोए. इससे पहले लगातार तीसरी बार आस्ट्रेलिया ने टास जीता लेकिन इस बार बल्लेबाजी का फैसला किया. कोहली ने पिछला मैच जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया हालांकि ऋषभ पंत चयन के लिए उपलब्ध थे. के एल राहुल लगातार दूसरे मैच में विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में उतरे.
Source : News Nation Bureau