Advertisment

IND VS AUS : हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा 29वां शतक, आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठवां

आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. रोहित शर्मा का यह वन डे में अब तक का 29वां और आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IND VS AUS : हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा 29वां शतक, आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठवां

रोहित शर्मा( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

Advertisment

टीम इंडिया के उप कप्‍तान और हिटमैन रोहित शर्मा ( Hitman Rohit Sharma) ने एक बार फिर वही काम कर दिखाया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक (Rohit Sharma century) जड़ा. रोहित शर्मा का यह वन डे में अब तक का 29वां और आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक है. रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना शतक पूरा करने के लिए 111 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्‍होंने आठ चौके और पांच छक्‍के जड़ दिए हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हाल ही में विशाखापट्टनम में शतक जड़ने के बाद वे लगातार अच्‍छा तो खेल रहे थे, लेकिन शतक पूरा नहीं कर पा रहे थे. आज आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वे शुरू से ही आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए और शानदार शतक पूरा कर ही लिया.

Rohit Sharma) आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले के दौरान वनडे में 9000 रन (Rohit Sharma nine thousand runs) बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने यह उपलब्धि भारतीय पारी के पहले ओवर में दो रन लेकर पूरी की. रोहित ने 9000 रन तक पहुंचने के लिए 217 पारियां लीं जबकि उनके कप्तान विराट कोहली ने 194 पारियों में सबसे तेज 9000 रन बनाए हैं. वहीं एबी डिविलियर्स ने 208 पारियों में ऐसा किया है, जिससे वह दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीयों ने 9000 रन पूरे किए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), महेंद्र सिंह धोनी (10,599) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378) शामिल हैं.
इससे पहले आस्‍ट्रेलिया के ही खिलाफ दूसरे वन डे मैच में उन्‍होंने एक नया रिकार्ड कायम किया था. रोहित शर्मा सबसे तेजी से 7000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा. रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 42 रन बनाए और इसी दौरान उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया. रोहित शर्मा 7000 वन डे रन बनाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

rohit sharma records hitman-rohit-sharma rohit sharma century India vs Australia Live Score India Vs Australia Report
Advertisment
Advertisment