भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया. ये दोनों खिलाड़ी तमिलनाडु टीम में एक साथ खेलते हैं. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने प्रथम श्रेणी में डेब्यू 2016 में किया था, लेकिन अपने अंतिम 12 प्रथम श्रेणी मैच तीन साल पहले खेले थे. उन्हें अचानक से भारत के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिला और वह स्टीव स्मिथ जैसे खतरनाक खिलाड़ी का विकेट लेने में भी सफल रहे.
यह भी पढ़ें : BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पर लगा हितों के टकराव का आरोप
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने भी तमिलनाडु से 20 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं. वह भी चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुने गए. उन्होंने शतकवीर मार्नस लाबुशैन और मैथ्यू वेड के विकेट लिए. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे हमेशा से लगता है कि मेरी लाल गेंद से क्षमता काफी अच्छी है. मैंने प्रथम श्रेणी स्तर पर काफी गेंदबाजी की है. और चेन्नई में डिविजन लीग में भी. मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था. बीते कुछ महीनों से मैं यहां हूं और मुझे अपने खेल को बेहतर करने का मौका मिला. सिर्फ ओवरों की संख्या बदली, मैंने तकनीकी रूप से कुछ नहीं बदला.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS : नवदीप सैनी को लेकर सामने आया ये अपडेट, जानिए
सुंदर ने कहा कि अगर आप सभी को देखेंगे तो उन सभी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा किया है. भारत का प्रतिनिधित्व करना और टेस्ट टीम के लिए अच्छा करना शानदार है. अनुभवहीन खिलाड़ी काफी उत्साहित थे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हमारे पास अभ्यास करने और अपनी स्किल्स को बेहतर करने का मौका था. हम सभी के लिए यह शानदार मौका है. हम सभी इस मैच को इसी तरह से देख रहे हैं. सुंदर ने टेस्ट डेब्यू करने से पहले भारत के लिए 26 टी-20 और एक वनडे मैच खेला था. ऐसी अटकलें थी कि वह चौथा टेस्ट खेल सकते हैं लेकिन कुलदीप यादव के टीम में रहते हुए इसकी संभावना कम लग रही थीं. लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशैन के खिलाफ सफल रहने के कारण टीम प्रबंधन ने सुंदर को मौका दिया.
यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप 2021 : BCCI को टैक्स देकर विश्व कप कराना चाहिए, किसने कही ये बात
सुंदर ने कहा कि हमारे पास स्मिथ को लेकर प्लान था. लेकिन यह एक अलग मैच है. पिछला मैच अलग था. पूरी स्थितियां अलग हैं. मुझे बार-बार अच्छी गेंदें डालनी पड़ रही थीं ताकि मैं उन्हें आउट कर सकूं, और ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि हां, कुछ घबराहट हुई थी, लेकिन इससे ज्यादा यह एक शानदार मौका था. हमारे पास स्मिथ और लाबुशैन के खिलाफ प्लान थे. मैंने जिस तरह से स्मिथ को आउट किया उससे मुझे अच्छा लगा. मेरा पहला विकेट, निश्चित तौर पर शानदार.
Source : IANS