India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर ही सिमट गई. अब कंगारू टीम को जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं. हालांकि इंदौर का पिच अब तक जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई इसे देखते हुए मैच में उलटफेर का भी अंदाजा लगाया जा रहा है. साल 2004 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा ही टेस्ट मैच देखने को मिला था. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में मुंबई में खेला गया था.
2004 मुंबई टेस्ट में भारत ने 13 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया
साल 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी. उस समय सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कंगारू टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला था. हालांकि भारतीय स्पिनरों ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने इस रोमांचक मुकाबले को 13 रनों से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस, BCCI से बोलें-मत बेचो चौथे-5वें दिन का टिकट
हरभजन सिंह ने एक पारी में चटकाए थे 5 विकेट
इस मैच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने धमाल मचाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल कर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी थी. इसके अलावा मुरली कार्तिक ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं अनिल कुंबले के खाते में 1 विकेट गया था. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने कंगारू टीम को 107 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही ढेर कर दिया.
यह भी पढ़ें: WPL Opening Ceremony में कृति सेनन-कियारा आडवाणी बिखेरेंगी जलवा, महिलाओं के लिए फ्री है टिकट
मुंबई में खेले गए इस टेस्ट मैच टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई थी. पहली पारी में भारत के लिए उस समय के कप्तान राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 203 रन बनाते हुए 99 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली.
टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 205 रन बनाए जिसमें वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान द्रविड़ ने 27 और मोहम्मद कैफ ने 25 रनों का योगदान दिया था.