IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूती से वापसी करने को देखेगी. मगर, अहम मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि 24 सितंबर यानि रविवार को इंदौर का मौसम कैसा रहने वाला है. कहीं बारिश मैच का मजा खराब तो नहीं करेगी...
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
24 सितबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यदि रविवार को इंदौर के मौसम पर गौर करें, तो बारिश की संभावना जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट के हिसाब से 32% से 24% बारिश के चांसेस हैं. हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. तापमान 29 से 22 डिग्री तक हो सकता है, वहीं ह्यूमिडिटी 82% से 93% तक होगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की इंदौर की बारिश मैच को प्रभावित कर सकती है.
बता दें, MPCA के मीडिया मैनेजर राजीव रिसोड़कर ने बताया है कि, 'भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया है, जिसके लिए हमने खास इंतजाम किए है, ताकि मैच पर असर ना पड़ सके. मैदान में पानी निकालने के यंत्र में सुधार किया गया है तथा मैदान व पिच ढ़कने के लिए नए कवर भी खरीदे गए हैं.'
ये भी पढ़ें : भारत नहीं दे रहा पाकिस्तान को वीजा, टीम को कैंसिल करना पड़ा कार्यक्रम !
कैसा रहेगा पिच का हाल?
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को तेज और उछाल वाली माना जाता है. इसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी खतरनाक साबित हो सकते हैं. जबकि कंगारू टीम के पेसर पैट कमिंस, सीन एबॉट को पिच से फायदा मिल सकता है. बताते चलें, मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच को 5 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बनाई थी.
Source : Sports Desk