IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कराई भारत की वापसी, पहले दिन की समाप्ती के बाद ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली

IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की वापसी करा दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah (Image- Social Media)

Advertisment

Jasprit Bumrah Perth Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पर्थ में शुरु हुए पहले टेस्ट में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत की पहली पारी जब समाप्त हुई तो टीम की हालत बेहद खराब थी लेकिन पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था.

150 पर सिमटी भारत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 49.4 ओवर में सिर्फ 150 रन पर सिमट गई.  भारत के लिए सबसे ज्यादा 41 रन इस मैच से डेब्यू कर रहे नीतिश रेड्डी ने बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का सामना नहीं कर सका. जायसवाल 0, देवदत्त पड्डिकल  0, विराट कोहली 5, ध्रुव जुरेल 11 और वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए.  ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड ने 4, स्टॉर्क, कमिंस,  मार्श ने 2-2 विकेट लिए.  

जसप्रीत बुमराह ने कराई वापसी

भारतीय टीम जब 150 पर ऑल आउट हुए तो ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त लेकर भारत पर दबाव बना सकती है लेकिन जसप्रीत बुमराह ने ऐसा नहीं होने दिया. बुमराह ने 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए  17 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को झकझोर दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 67 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी और भारत के मुकाबले 83 रन से पिछड़ रही थी. बुमराह को सिराज 2 विकेट और हर्षित राणा 1 विकेट से भी अच्छा सहयोग मिला.  

अपने घर में ढ़ेर ऑस्ट्रेलियाई शेर

पर्थ टेस्ट के शुरु होने से पहले भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भारत के मुकाबले ज्यादा कमजोर दिखी. ख्वाजा 8, लाबुशेन 2, स्मिथ 0, हेड 11 मार्श 6 और कमिंस 3 रन बनाकर वापस लौट चुके हैं. एलेक्स कैरी 19 और स्टॉर्क 6 रन बनाकर नाबाद है. दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के बचे 3 विकेट ले सकी तो टीम इंडिया के पास दूसरी पारी में बड़ा स्कोर कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने और जीत दर्ज करने का मौका होगा. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB को अब आई अक्ल, हर हाल में मेगा ऑक्शन से खरीदेगी अपने 3 पुराने खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन का बदल गया टाइम, दोपहर 3 बजे नहीं बल्कि इतने बजे शुरू होगी नीलामी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने कर लिया फैसला, अपने इन 3 पुराने खिलाड़ियों पर लगाएगी बोली!

cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus Perth Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment