Advertisment

IND vs AUS 3rd Test : कहां हो गई गलती, तीसरे टेस्ट मैच में क्यों है हालत खस्ता?

IND vs AUS 3rd Test Match : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेल रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs aus match update indian batting fail in 3rd test match

ind vs aus match update indian batting fail in 3rd test match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs AUS 3rd Test Match : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के मैदान पर खेल रही है. सोचा कुछ और था लेकिन हो कुछ और रहा है. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक शायद ही पहले कभी देखा गया. टीम विपक्षी टीम के सामने भारतीय पिचों पर ऐसे लाचार नजर आई, इससे पहले कब हुआ था याद नहीं है. दर्द और ज्यादा इसलिए हो रहा है क्योंकि सामने कोई एशियाई टीम नहीं थी, बल्कि ऑस्ट्रेलिया थी. जो स्पिनर्स के मामले में हल्की मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कहां Missing हो गए ईशान किशन? MI परेशान!

फैंस के मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर हुआ क्या? ऐसी क्या गलती हमसे हुई, जो ऑस्ट्रेलिया के सामने चित होते हुए नजर आए. जिसमें सभी बड़े खिलाड़ी शामिल थे. रोहित शर्मा विराट कोहली जो स्पिन खेलने के मास्टर माने जाते हैं. पर इस मैच में फेल हो गए. ऐसा कैसे हो गया कि टॉस जीतने के बाद भारत की हालत खस्ता है.

दरअसल जैसा हमने आपको पहले बताया था कि टॉस इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है. जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगा. रोहित शर्मा ने भी वही किया. लेकिन गलती यह हो गई की पिच पर थोड़ा समय बताना चाहिए था. जिस तरीके से बल्लेबाज आउट हुए वह कहीं ना कहीं बॉल को पढ़ने में असफल साबित हो रहे थे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट के पहले दिन गिर गए 14 विकेट, पिच को लेकर जमकर बने मीम्स

भारतीय बल्लेबाजों की ताकत हमेशा से रही है कि भारतीय बल्लेबाज हाथ से निकली हुई बॉल को पढ़ते हैं. अगर आप इसे पिच से पढ़ने को जाएंगे तो कहीं ना कहीं देर हो जाएगी और वह कल के मैच में देखा गया. बल्लेबाज बॉल को पढ़ नहीं पा रहे थे.

हालांकि आज दूसरा दिन का मैच हो रहा है. उम्मीद ही करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज को जल्दी से आउट करके टीम इंडिया कम से कम लीड अपने ऊपर ले. और तीसरी दिन के खेल में अपनी करिश्माई बल्लेबाजी का नजारा पेश करे. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो यह मैच लगभग ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में सफल हो गया है. अब बस हार और जीत के बीच में भारतीय गेंदबाजी खड़े हैं.

ind-vs-aus ind vs aus pitch report rohit sharma ind vs aus Ashwin ind vs aus IND vs AUS 3rd Test Ind vs Aus match report
Advertisment
Advertisment