India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा अब तक काफी खराब बिता है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में 2-0 से पिछड़ रही है. कंगारू टीमों को भारतीय स्पिनरों ने काफी परेशान किया है. नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) हो या दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) दोनों में कंगारू टीम के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने बेबस नजर आए. मेहमान टीम का प्रदर्शन का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम के 40 में से 32 विकेट सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने हासिल किए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की समस्या दूर करने की इच्छा जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar का बड़ा खुलासा, बॉलीवुड की इस फिल्म में मिला था ऑफर
किसी भी समय टीम के लिए तैयार हैं हेडन
हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए सीरीज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मदद करने के लिए खुशी-खुशी अपना आगे आएंगे और वह इसके लिए कुछ नहीं लेंगे. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने हेडन के हवाले से कहा, ‘शत प्रतिशत, दिन या रात, किसी भी समय.’ बाएं हाथ के इस 51 साल के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे जब भी कुछ भी करने के लिए कहा जाता है तो मैं हमेशा किसी भी समय उसके लिए हां कहता हूं.’
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की टूटी कलाई
हेडन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से कोई पैसा नहीं लेंगे, लेकिन चाहते हैं कि संचालन संस्था मौजूदा खिलाड़ियों को पिछली पीढ़ी के साथ जोड़े. उन्होंने कहा, ‘आप उन्हें (पूर्व खिलाड़ियों को) अलग नहीं कर सकते. यदि आप टॉप खिलाड़ी चाहते हैं तो आप कम से कम उनका सम्मान तो कर ही सकते हैं. यदि आप सीए की भूमिका में हैं तो एक व्यवस्था होनी चाहिए, हम कैसे हमारे खिलाड़ियों में बौद्धिक संपदा लाएंगे? यही कुंजी है.’
उन्होंने भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के रिकी पोंटिंग के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में एक साथ रहने के दौरान करीबी रिश्ते और और इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप जीत में मैथ्यू मॉट की भूमिका को उजागर करते हुए बताया कि कैसे अन्य देश ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रतिभा का का उपयोग कर रहे हैं.
कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भी हैं तैयार
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने कहा है कि अगर खिलाड़ी मौजूदा कोचिंग स्टाफ के साथ हेडन को जोड़ना चाहते हैं तो वह इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर मैथ्यू व्यक्तिगत खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा सकता है तो मुझे यकीन है कि वे व्यक्तिगत खिलाड़ी निश्चित रूप से उसके साथ बातचीत में शामिल होंगे.’