Advertisment

IND vs AUS : केएल राहुल की कप्तानी में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, पहले वनडे में संभालेंगे टीम की कमान

IND vs AUS 1st ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. हालांकि केएल राहुल बतौर कप्तान ज्यादा कामयाब नहीं हुए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul IND vs AUS ODI

राहुल की कप्तानी में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS 1st ODI : वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है. पहला वनडे शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के स्क्वॉड की बात की जाए तो पहले दो वनडे मैचों के लिए अलग टीम खेलती नजर आएंगी. जबकि आखिरी वनडे के लिए चेहरे बदल जाएंगे. पहले दोनों वनडे मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत उपकप्तान हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. अब बिना कप्तान और उपकप्तान के टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में दी गई है.

शुरुआती दोनों मैचों में केएल राहुल कप्तान और रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 1st ODI Dream 11 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में ये खिलाड़ी बनाएंगे मालामाल, उन्हें चुने अपने ड्रीम11 के कप्तान

कप्तानी में ऐसा रहा राहुल का प्रदर्शन 

केएल राहुल ने साल 2022 में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी. बतौर कप्तान केएल राहुल के सामने पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम थी. अपनी पहली ही सीरीज में कप्तान राहुल को हार का सामना करना पड़ा था. 3 मैचों की उस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को क्लीन स्वीप कर दिया था. हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम को 3-0 से जीत दिलाई थी और बांग्लादेश के खिलाफ भी एकमात्र वनडे में जीत दिलाने में केएल राहुल कामयाब हुए थे.  

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : गौतम गंभीर की हो रही है KKR में वापसी! खुद दिया संकेत

इस तरह से अब तक 7 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले राहुल 4 बार टीम को जीत दिला पाए हैं जब्कि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. गौर करने वाली बात ये भी है कि राहुल ने अबतक भारतीय सरजमीन पर कप्तानी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल पहली बार भारत में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. अब तक उन्होंने जिम्मबाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले ही जिताए हैं जब्कि मजबूत दिख रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. 

कप्तानी में नहीं चला था बल्ला 

केएल राहुल अपनी कप्तानी में बल्ले के साथ भी ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे. अपनी कप्तानी में खेले 7 वनडे मैचों में उन्होंने 19.16 की साधारण औसत और 68.86 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 115 रन ही बनाए हैं. कप्तानी करते हुए उनके बल्ले से एक पारी का सर्वाधिक स्कोर 55 रनों का रहा है. ये आंकड़े शायद इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि कप्तानी के प्रेशर में राहुल का बल्ला जंग खा जाता है जो आने वाले मैचों के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.

By- Chirag Sukhija

Team India Indian Cricket team kl-rahul ind-vs-aus Shubman Gill Ruturaj Gaikwad india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ind vs aus 1st odi playing 11 ind vs aus odi stats in mohali ind vs aus 1st odi kl-rahul captaincy stats and record भारत बनाम ऑस्ट्रेल
Advertisment
Advertisment