/newsnation/media/media_files/2024/12/24/qrOBXqtyJdF6XqrO6QMa.jpg)
चौथे टेस्ट मैच के लिए ये हो सकती है भारत की Playing 11, इस खिलाड़ी को किया जा सकता है बाहर Photograph: (Social Media)
IND VS AUS Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. अब तक सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, और दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है, खासकर स्पिनरों के मामले में. आइए जाने क्या हो सकते है बदलाव.
सिराज हो सकते है बाहर
भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है, सिवाय जसप्रीत बुमराह के. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बदलाव कर सकते हैं. भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है, जिनमें वाशिंगटन सुंदर और रवींन्द्र जडेजा शामिल हो सकते हैं. मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है.
स्पिनर की जोड़ी कर सकती है अच्छा प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर और रवींन्द्र जडेजा दोनों बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे चुके हैं और स्पिन गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. इन दोनों स्पिनरों के साथ भारतीय टीम को मजबूत गेंदबाजी मिल सकती है.
ऐसी हो सकती है टीम
भारत की ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल हो सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा होंगे. रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी, रवींन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं. अगर मोहम्मद सिराज को बाहर किया जाता है, तो जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे. नीतीश कुमार रेड्डी कुछ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
प्रिडिक्टेड प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल
केएल राहुल
शुभमन गिल
विराट कोहली
रोहित शर्मा (कप्तान)
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
नीतीश कुमार रेड्डी
रवींन्द्र जडेजा
वाशिंगटन सुंदर
जसप्रीत बुमराह
आकाश दीप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है. खासकर स्पिनरों के चयन में बदलाव देखने को मिल सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन इस मैच में कौन सी रणनीति अपनाते हैं और क्या भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बना पाएगी.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: इस सीजन इन 5 युवा प्लेयर्स का रहा जलवा, किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से मचाही तबाही
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में बना ये महारिकॉर्ड आज भी है कायम, नहीं तोड़ पाए रोहित-धोनी और क्रिस गेल