IND vs AUS : श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, जानें कौन होगा OUT

IND vs AUS Playing-XI For 4th T20I : चौथे टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी, तो प्लेइंग इलेवन से कौन सा प्लेयर बाहर होगा? आइए इस आर्टिकल में आपको इस मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs AUS Playing-XI For 4th T20I

IND vs AUS Playing-XI For 4th T20I( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS Playing-XI For 4th T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथे और 5वें मैच के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की स्क्वाड में वापसी होगी. अय्यर जिस फॉर्म में हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की स्क्वाड में लौटने के साथ ही उनकी प्लेइंग-इलेवन में भी वापसी होना तय है. ऐसे में सवाल उठता है कि Shreyas Iyer के आने से कौन सा प्लेयर प्लेइंग-इलेवन से बाहर होगा? आइए इस आर्टिकल में आपको चौथे मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं...

प्लेइंग-इलेवन से कौन होगा बाहर?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी के साथ ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को प्लेइंग-इलेवन से बाहर किया जा सकता है. अब यदि चौथे टी-20 की प्लेइंग-इलेवन पर गौर करें, तो टॉप-3 में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन होंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो फिर सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. इसके बाद रिंकू सिंह होंगे, जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

बताते चलें, अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के 3 मैच खेले गए हैं. इसमें पहला और दूसरा मैच भारत ने जीता, तो वहीं तीसरे मैच की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक जीत अपने नाम की. हालांकि, टीम इंडिया अभी भी 2-1 से सीरीज में आगे है. ऐसे में यदि अब टीम इंडिया चौथा मैच जीतने में कामयाब होता है, तो वह इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS Weather Update : चौथे T20 में बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा? जानें कैसा रहेगा रायपुर का मौसम

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर  (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th T20 : रायपुर के मैदान पर पहली बार खेला जाएगा T20 इंटरनेशनल मैच, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi shreyas-iyer ind-vs-aus Tilak Varma IND Vs AUS 4th T20 IND vs AUS Playing-XI भारत-ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment