भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. बुधवार को खेला गया दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 109 रन पर ही ढेर हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने 4 विकेट गंवा दिए है. ऑस्ट्रेलियाई पारी पर भारतीय टीम के सर रवींद्र जडेजा की फिरकी भारी पड़ गई. ऑस्ट्रेलिया के चारों बल्लेबाजों को उन्होंने ही अपना शिकार बनाया.
जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त
रवींद्र जडेजा ने कंगारू खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाकर बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने अपनी फिरकी ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ड्रेविस हेड को उन्होंने 9 रन निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इस बाद दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा को 60 के निजी स्कोर चलता किया. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई और इस मैच में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को 26 रन को निजी स्कोर पर आउट किया. यह तो हो गई उनकी आज की गेंदबाजी. अब हम आपको बताते हैं कि कौसे स्मिथ का बन जाते हैं काल.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को सौंपी टीम की कमान, अब आएगा मजा
रवींद्र जडेजा और अश्विन कर लेते हैं स्मिथ का शिकार
दरअसल, रवींद्र जडेजा स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पवेलियन भेजने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए है. बतौर भारतीय ऐसा करने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने स्टीव स्मिथ को छह बार पवेलियन की राह दिखाई है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज यासिर शाह ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है. रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 8 बार पवेलियन भेजा है. वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 9 बार आउट किया है. इस तरह से बतौर भारतीय गेंदबाज जडेजा और अश्विन स्मिथ का काल बन जाते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले ही एमएस धोनी के लिए बड़ी खुशखबरी, चल गया तुरुप का इक्का!
दोनों मैचों में बने प्लेयर ऑफ द् मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में रवींद्र जडेजा ने अब तक काफी शानदार गेंदबाजी की है. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से शुरुआती दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया. इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में भी वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, अगर टीम इंडिया मैच जीतने में सफल होती है तो संभवत: प्लेयर ऑफ द् मैच के हकदार बन सकते हैं. इस सीरीज में वह अब तक 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उम्मीद है कि वह विकेटों का सिलसिला जारी रखेंगे.