IND vs AUS : ऋषभ पंत बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं कीपरिंग, जानिए क्‍या है मामला

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान के सिर में चोट लगने के कारण विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND vs AUS : ऋषभ पंत बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं कीपरिंग, जानिए क्‍या है मामला

ऋषभ पंत( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान के सिर में चोट लगने के कारण विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली. बीसीसीआई ने संक्षिप्त बयान में कहा, ऋषभ पंत के हेलमेट पर बल्लेबाजी करते समय गेंद लगी, जिससे परेशानी हो रही थी. उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. कहा यह भी गया है कि ऋषभ पंत अभी निगरानी में हैं. ऋषभ पंत ने भारतीय पारी में 33 गेंदों पर 28 रन बनाए. उनके स्थान पर क्षेत्ररक्षण के लिए मनीष पांडे मैदान पर उतरे.

अब जरा मैच का भी हाल जान लीजिए. शिखर धवन ने अर्धशतक जमाया लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करके पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 255 रन पर आउट कर दिया. शिखर धवन ने 91 गेंदों पर 74 रन बनाए और इस दौरान वह अच्छी लय में दिखे. उन्होंने केएल राहुल (47) के साथ दूसरे विकेट लिए 136 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने अच्छी नींव रखी थी लेकिन भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने शुरू में ही रोहित शर्मा (10) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मिशेल स्टार्क (56 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर डेविड वार्नर ने मिड आफ पर कैच किया. राहुल इसके बाद धवन का साथ देने के लिये आए और इन दोनों ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की. धवन ने शुरू में सतर्कता बरतने के बाद अपने शॉट खेलने शुरू किए. उन्होंने 20वें ओवर में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद धवन को जीवनदान मिला जब एशटन एगर (56 रन पर एक) की गेंद पर वार्नर ने मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा. राहुल जब अर्धशतक से तीन रन दूर थे तब उन्होंने एगर की गेंद पर कवर पर स्टीव स्मिथ को आसान कैच दिया.

पैट कमिन्स (44 रन देकर दो) के अगले ओवर में एगर ने धवन का कैच लिया. राहुल ने अपनी 61 गेंद की पारी में चार चौके जबकि धवन ने नौ चौके और एक छक्का लगाया. धवन और राहुल को टीम में शामिल करने के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली (16) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाये और स्पिनर एडम जंपा (53 रन देकर एक) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर आस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. स्टार्क ने इसके बाद श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (25) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए. शार्दुल ठाकुर (13), कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने दोहरे अंक में पहुंचकर भारतीय स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया.

Source : Bhasha

Rishabh Pant kl-rahul india vs australia 1st odi India Vs Australia Report Rishabh Pant injurd Rishab Pant out of team
Advertisment
Advertisment
Advertisment