Advertisment

IND vs AUS: 'बकवास कर रहे हैं वो खुद..', रवि शास्त्री के ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ वाले बयान पर रोहित ने बोल दी बड़ी बात

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री के ओवर कॉन्फिडेंस वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीतते है तो बाहर के लोगों को लगता है कि हम ओवर कॉन्फिडेंस से भरे

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma pitch

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. भारतीय टीम ने पहले नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में जीत हासिल की फिर दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) को अपने नाम किया. वहीं इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और भारत को 9 विकेट से हराया. इंदौर टेस्ट (Indore Test) के दौरान के बाद भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि भारतीय टीम थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी. अब रवि शास्त्री के इस बयान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जवाब दिया है. उन्होंने ओवर कॉन्फिडेंस वाली बात को बकवास बताया है.

रवि शास्त्री के बयान का रोहित शर्मा ने दिया जवाब

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शास्त्री के ओवर कॉन्फिडेंस वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीतते है तो बाहर के लोगों को लगता है कि हम ओवर कॉन्फिडेंस से भरे हुए हैं. यह बकवास है. क्योंकि टीम दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहती है. वह सभी लोग ओवर कॉन्फिडेंट होने की बात करते हैं. खास तौर पर तब जब वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं. वह नहीं जानते की ड्रेसिंग रूम में किस तरह की बातें होती है. हम विपक्षी को हावी होने का थोड़ा भी मौका नहीं देना था और मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि बाहर के लोग उनके दृष्टिकोण के बारे में क्या सोचते हैं’.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: स्मृति मंधाना बनीं RCB की विराट कोहली? पूरी तरह प्लॉप

रोहित ने आगे कहा, ‘आप सिर्फ दो मैच जीत कर रुकना नहीं चाहते. ये लोग, जो हमारे ओवर कॉन्फिडेंस होने की बात कह रहे हैं... ये लोग जो ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें नहीं पता हम लोग क्या बात कर रहे हैं.’

रवि शास्त्री ने इंदौर टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, ‘अगर आप हल्के में लेते हैं, ओवरकॉन्फिडेंस होते हैं और चीजों को आसान समझने लगते हैं, तो ऐसा ही होता है. आप अपना गार्ड हटाते हैं, और ये गेम आपको नीचे गिरा देगा. ये सारी चीज़ें, और जिस तरह के शॉट्स टीम इंडिया ने पहले दिन खेले थे, ये देख कर ऐसा लगता है कि हमारी टीम डॉमिनेट करने के लिए कुछ ज्यादा आतुर थी. आपको एक दो कदम पीछे लेकर देखना चाहिए, आखिर हुआ क्या.’

अहमदाबाद में खेला जा रहा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार, 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम है. ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव किया गया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: अब क्या करेंगी स्मृति मंधाना? RCB ने जो सोचा हुआ बिल्कुल उल्टा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS 4th Test ind vs aus ahmedabad test india vs australia 4th test Border Gavaskar Trophy 2023 अहमदाबाद टेस्ट रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट रोहित शर्मा चौथा टेस्ट india vs australia Ahmedabad test
Advertisment
Advertisment