IND vs AUS 2023: आईसीसी ने जैसे ही विश्व कप 2023 के लिए कार्यक्रम घोषित किया, वैसे ही सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गईं. टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां पर टीम को 5 T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. उसके बाद टीम आयरलैंड दौरे पर जाएगी और फिर एशिया कप 2023. अभी तक टीम का शेड्यूल यही था, लेकिन अब इसमें थोड़ा सा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल एक बड़ी सीरीज (IND vs AUS 2023) विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया को खेलनी है. ये सीरीज सिंतबर के महीने के आखिर में हो सकती है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday Video : नेपाल में इस अंदाज में फैंस ने मनाया धोनी का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सीरीज
दरअसल सितंबर के आखिर में ऑस्ट्रेलिया भारत आएगी और तीन वनडे (IND vs AUS 2023) मुकाबले खेलेगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबले अहम माने जा रहे हैं. क्योंकि ठीक इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 होगा. हम परेशानी की बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी हो जाएगा. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसका इफैक्ट वर्ल्ड कप का पड़ना लाजमी है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते दिखे कोहली-ईशान
लेकिन भारत के आत्मविश्वास के लिए अच्छा है..
हालांकि इस सीरीज (IND vs AUS 2023) के पॉजिटिव साइन भी हम देख सकते हैं कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर एक अलग कॉन्फिडेंस के साथ विश्वकप 2023 में टीम उतरेगी, और वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है तो फिर टीम के लिए तैयारियां भी मजबूत हो जाएंगी. लेकिन इसके उलट अगर ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखा दिया और टीम को मात दे दी तो फिर लेने के देने पड़ सकते हैं.