IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने के साथ ही 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नंबर-3 पर बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने कमाल की शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पोस्ट प्रेजेंटेशन में जब उनसे बैटिंग पोजीशन को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है...
नंबर-3 बैटिंग पोजीशन को लेकर क्या बोले Shreyas Iyer?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में Shreyas Iyer को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए और छा गए. 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 105(90) रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 116.67 का रहा. ऐसे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब उनसे बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
"जब मैं बैटिंग के लिए गया, तो मैं चीज़ों को मुश्किल नहीं करना चाहता था. मैं अपनी आंखे जमाना चाहता था, इस तरह से मैं खुद को कॉन्फिडेंस देता हूं. मैं फ्लेक्सिबल हूं, किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हूं, मेरी टीम को मुझसे जो भी करवाने की ज़रूरत है. विराट कोहली महान लोगों में से एक हैं, उनका नबंर तीन का स्पॉट चुराने का कोई चांस ही नहीं है. मैं कहीं भी बैंटिंग करूं, मुझे बस रन बनाते रहना चाहिए."
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : यहां पढ़ें इंदौर में कैसे टीम इंडिया ने दर्ज की जीत
नंबर-4 पर खेल सकते हैं Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में कमाल की बल्लेबाजी की. इसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा की भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहेगी. मगर, वह नंबर-4 पर खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें, टीम इंडिया पिछले काफी वक्त से नंबर-4 पर लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की तलाश कर रही है, मगर Shreyas Iyer की बैटिंग देखकर ऐसा लगता है की ये तलाश पूरी हो गई है.
Source : Sports Desk