शुभमन गिल ने शतक लगाकर रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. जी हां, उन्होंने वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs aus shubman gill create history

ind vs aus shubman gill create history( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs AUS Shubman Gill : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की शतकीय पारी खेली. गिल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी सेंचुरी बनाई. मगर, वनडे करियर की 6वीं सेंचुरी बनाते ही शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया. वह सबसे तेज 6 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी ये पारी इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गई है.

Shubman Gill ने बनाया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे में सबसे तेज 6 शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने ये कारनामा 35 पारियों में किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 46 पारियों में 6 वनडे शतक लगाए थे. वहीं, केएल राहुल ने 53 और विराट कोहली ने 61 पारियों में 6 वनडे शतक लगाए हैं. हालांकि, इन सबके बीच गिल नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. भारत के लिए सबसे तेज 6 वनडे शतक.... पारी के अनुसार

35- शुभमन गिल

46- शिखर धवन

53- केएल राहुल

61- विराट कोहली

68- गौतम गंभीर

रिकॉर्ड्स की हुई बारिश

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हुई. ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से खेलते हुए वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी रही. इस मामले में अय्यर और गिल ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी को पीछे छोड़ा है. जिन्होंने इंदौर में ही 2001 में 199 रन की पार्टनरशिप की थी.

Source : Sports Desk

Team India Shubman Gill shubman gill century Shubman Gill Stats shubman gill century record ind vs aus shubman gill create history
Advertisment
Advertisment
Advertisment