IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरा वनडे मैटच खेला जा रहा. मैच में बारिश ने प्रभाव डाला, लेकिन थोड़ी देर तक रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया. इस बीच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. जी हां, शुभमन साल (Shubman Gill) 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Shubman Gill निकले रोहित से आगे
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill इंदौर के होलकर स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. अब वह साल 2023 में भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जहां, हिटमैन ने इस साल 43 छक्के लगाए हैं, वहीं शुभमन गिल 44 छक्के लगाकर उनसे आगे निकल गए हैं और अभी भी नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं. शुभमन इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं. इससे पहले मोहाली में खेले गए वनडे मैच में भी उन्होंने 74 रनों की कमाल की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें : बाबर की तारीफ में ये क्या बोल गए गौतम गंभीर, भारतीय फैंस को आएगा गुस्सा
भारत की धमाकेदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा.जोश हेजलवुड ने 8(12) के स्कोर पर ओपनर को चलता कर दिया. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया है. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 172-1 है. वहीं शुभमन गिल श्र78) और श्रेयस अय्यर (79) के स्कोर के साथ शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
Source : Sports Desk