Advertisment

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, पहली बार हुआ ये कारनामा

IND vs AUS Records : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश हुई. आइए इस आर्टिकल में उन रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs AUS Records

IND vs AUS Records ( Photo Credit : Social Media)

IND vs AUS Records : वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ. पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ऑलआउट कर दिया. मगर, जब बैटिंग की बारी आई, तो भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही. ईशान, रोहित और श्रेयस अय्यर शून्य पर ही आउट हो गए. मगर, फिर विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97)* ने कमाल की साझेदारी कर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स टूटे, तो कई नए बने... तो आइए रिकॉर्ड्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...

Advertisment

1- वनडे वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ये पांचवीं जीत है. चेन्नई में मिली जीत से पहले भारत ने कंगारुओं को 1983, 1987, 2011 और 2015 के विश्व कप में हराया था. 

2- रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले कपिल देव (1983), कपिल देव (1987), एमएस धोनी (2011) और विराट कोहली (2015) का नाम आता है.

3- वनडे में केएल राहुल को चौथी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. 

Advertisment

4- इस शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में ये पहली हार है. इससे पहले टीम 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 के ओपनिंग मैच में जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ी थी.

5- भारत में 19 विश्व कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया की यह केवल चौथी हार है.

6- इस शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में ये पहली हार है. इससे पहले टीम 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 के ओपनिंग मैच में जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ी थी.

Advertisment

7- वनडे में नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

113 - विराट कोहली*

112 - कुमार संगकारा

109 - रिकी पोंटिंग

102 - जैक्स कैलिस

8- ICC सीमित ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन

Advertisment

2785 - विराट कोहली (64 पारी)*

2719 - सचिन तेंदुलकर (58)

2422 - रोहित शर्मा (64)

1707 - युवराज सिंह (62)

1671 - सौरव गांगुली (32)

9- वनडे विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर

117 - शिखर धवन, द ओवल, 2019

100* - अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999

97* - केएल राहुल, चेन्नई, 2023*

Source : Sports Desk

IND vs AUS Live Score ind vs aus live update world cup scorecard ind vs aus match records ind vs aus match me kon kon se records bne Virat kohli recods ind-vs-aus india vs australia Team India
Advertisment
Advertisment