Advertisment

IND vs AUS : स्‍टीव स्‍मिथ ने भारत के खिलाफ वनडे में लगाई सेंचुरी की हैट्रिक, चौथे बल्‍लेबाज बने 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज स्टीव स्मिथ ने फिर से शतक ठोक दिया. इसके साथ ही स्‍टीव स्‍मिथ भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Steve Smith

steve smith ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज स्टीव स्मिथ ने फिर से शतक ठोक दिया. इसके साथ ही स्‍टीव स्‍मिथ भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर यह मुकाम हासिल किया. इस मैच से पहले स्‍टीव स्मिथ ने 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद मौजूदा सीरीज के पहले मैच में जो इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था, उसमें स्मिथ ने 105 रन बनाए थे. 
रविवार को उन्होंने सीरीज के दूसरे वनडे में 104 रनों का पारी खेली और भारत के खिलाफ वनडे में अपना लगातार तीसरा शतक जमाया. स्‍टीव स्मिथ से पहले पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने 1982-82 में, पाकिस्तान के नासिर जमशेद ने 2012-13 में और क्विंटन डी कॉक ने 2013 में भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक जमाने का कारनामा किया था. स्‍टीव स्मिथ ने इस मैच में 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पिछले मैच में भी इतनी ही गेंदों पर शतक पूरा किया था. इसी के साथ वह आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ग्लैन मैक्सवेल ने सिडनी में ही श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 51 गेंदों पर जमाया था. दूसरे नंबर पर जेम्स फॉलक्नर हैं, जिन्होंने 2015 में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक जमाया था.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. यह आस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर है. आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले वनडे में 374 रन बना यह रिकार्ड बनाया था और दूसरे वनडे में इस स्कोर को पार करते हुए नया आंकड़ा अपने नाम कर लिया. आस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर डेविड वार्नर, एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ का बल्ला चला.

Source : IANS

indvsaus aus-vs-ind ind-vs-aus indvaus steve-smith
Advertisment
Advertisment
Advertisment