भारतीय टीम सोमवार को सिडनी के लिए रवाना हुई, जहां उसे सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने सोमवार को आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा कि खिलाड़ियों से बायो सिक्योरिटी बबल में ही रहने और होटल-ग्राउंड-होटल तक सीमित रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर से पाकिस्तानी फैन ने पूछा धोनी पर सवाल, मिला दिल छू लेने वाला जवाब
भारत के पांच खिलाड़ियों- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो सिक्योरिटी बबल का उल्लंघन माना गया था. इसी के बाद यह कदम उठाया गया है. टीम प्रबंधन से मिली सलाह का मतलब है कि खिलाड़ी अगले दो सप्ताह तक सख्त क्वारंटीन में रहेंगे. सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में भी टीम सख्त क्वांरटीन में रहेगी.
ये भी पढ़ें: अख्तर ने बताया कि डिविलियर्स और लक्ष्मण किस गेंदबाज के सामने रो पड़ते थे
बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का तीन जनवरी 2021 को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया. सभी टेस्ट नेगेटिव आए हैं. सीए के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों का टेस्ट भी नेगेटिव आया है. प्रवक्ता ने कहा, "सीए के खिलाड़ियों, स्टाफ और मैच अधिकारियों का कल किया गया कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है. यह बात ध्यान देने वाली है कि यह टेस्ट दोनों टीमों के स्टैंडर्ड प्रोसिजर का हिस्सा थे और इनका भारतीय खिलाड़ियों द्वारा किए गए उल्लंघन की जांच से कोई लेना-देना नहीं है.
Source : IANS