Advertisment

IND vs AUS: कप्तान बन फंसे रोहित शर्मा! नागपुर टेस्ट के बाद बोले- जडेजा-अश्विन करते हैं लड़ाई

मैच के बाद रोहित ने इरफान पठान से बातचीत में कहा, 'इन्हें संभालना बहुत मुश्किल है. एक तरफ से काफी मदद मिल रही थी तो ये तीनों (अश्विन,अक्षर और जडेजा) वहां पहुंच गए. मेरे लिए यह मैनेज करना ज्यादा मुश्किल है.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma captain jadeja

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma Nagpur Test: नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों करारी शिकस्त दी. इस मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) का कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों के सामने कंगारू टीम बेबस नजर आई. रवींद्र जडेजा ने मैच में बल्ले से 70 रन बनाने के साथ ही गेंद से कुल 7 विकेट भी चटकाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन बनाने के अलावा 8 विकेट झटके. इस मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दोनों की गेंदबाजी के बारे में एक रोचक बात कही. उन्होंने कहा कि ये दोनों ज्यादा विकेट लेने के लिए उनसे झगड़ते हैं और गेंद मांगते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत, रोहित के लिए खास रहा नागपुर टेस्ट

मैच के बाद रोहित ने इरफान पठान से बातचीत में कहा, 'इन्हें संभालना बहुत मुश्किल है. एक तरफ से काफी मदद मिल रही थी तो ये तीनों (अश्विन,अक्षर और जडेजा) वहां पहुंच गए. मेरे लिए यह मैनेज करना ज्यादा मुश्किल है. टीम के बाकी खिलाड़ियों को संभालना मुश्किल नहीं है. जडेजा बोल रहा है मैं 249 पर हूं यार मुझे 250 विकेट चाहिए. रविचंद्रन अश्विन 450 पहुंच गए हैं और वो चार विकेट बैठे हैं. उन्हें पांचवां विकेट चाहिए. इसमें मैं भारत में कई बार फंसा हूं.'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर में टेस्ट में भारत की जीत पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने ऐसे लिए कंगारू टीम के मजे

'भारत में कप्तानी मुश्किल'

जब उनसे पूछा गया कि कौन बॉलिंग करेगा यह फैसला कैसे होगा? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, 'जब तक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे तब तक तय था कि अश्विन रहेंगे. दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज आ जाएंगे तो मुझे अश्विन को बोलना पड़ेगा कि यार उनको भी करने दो बॉलिंग. भारत में कप्तानी करना मुश्किल है. यह मैंने देख लिया है. यह मेरा तीसरा मैच है. मैं रिकॉर्ड नहीं देखता हूं लेकिन ये लोग देखते हैं. कोई बोलता है मेरे 250 होने वाला है तो कोई बोलता है कि 450 विकेट हो गए. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सिराज चार विकेट लिया था और उसने 22 ओवर के अंदर 10 ओवर डाल दिए. मैंने उससे कहा कि चार टेस्ट आ रहे हैं तो थोड़ा ठंड रख.'

भारतीय पिचों पर कैसे बनाए रन?

भारतीय पिचों पर रन बनाने के बारे में रोहित ने कहा ‘पिछले कुछ सालों में भारत में हम जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, आपको रन जुटाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हो और थोड़ी योजना बनानी पड़ती है. मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं जहां की पिच काफी टर्न लेती है. आपको थोड़ा अपरंपरागत भी होना पड़ता है, अपने पैरों का इस्तेमाल करो. कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत होती है. इस अलग चीज में वो सब करो जो आपको ठीक लगे जैसे पैर का इस्तेमाल करना, स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप शॉट लगाओ.’

रोहित ने इस मैच में 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने कहा कि वह शतक जड़कर काफी खुश हैं क्योंकि वह पिछले कुछ समय में कुछ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.  उन्होंने कहा, ‘हां, पिछली काफी चीजों को देखते हुए यह विशेष शतक था. सीरीज की शुरुआत काफी अहम है कि हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में कहां पर हैं, तो अच्छी शुरुआत करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था.’

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Rohit Sharma Captaincy Record Rohit Sharma Test Record Border Gavaskar Trophy 2023 ravindra jadeja nagpur test rohit sharma nagpur test ind vs aus 1st test ravichandran ashwin nagpur test
Advertisment
Advertisment