India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज होने होने वाली है. दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. पैंट कमिंस (Pat Cummins) पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस सीरीज से पहले ही कमिंस की चिंता बढ़ गई है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार स्टार ऑलराउंडर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: चोट से परेशान टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत के लिए टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के खेलने पर संशय बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि वह पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बयान के मुताबिक कैमरून को पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैमरून ग्रीन (Cameron Green) अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हाथ की उंगली पर चोट लगी थी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारू टीम ने चली चाल, टेस्ट सीरीज के लिए आर अश्विन के डुप्लीकेट की ले रही मदद
कैमरन ग्रीम ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर हैं. उनके अंगर अपनी टीम को बल्ले और गेंद दोनों से मैच में जीत दिलाने की काबिलियत है. कप्तान पैट कमिंस ने साफ कह दिया कि ग्रीन पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे. फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कमिंस ने कहा कि कैमरन ग्रीन के लिए अगला सप्ताह रिकवरी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.