Team India World Test Championship 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ हो गया है. साथ ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को मात देकर भारत के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का रास्ता खोल दिया. टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा चुकी है. एक बार फिर से टीम का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी. इस सीरीज की बात करें तो भारत ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज से भारत को बहुत सीख लेने की जरुरत है. आपको बताते हैं कि किस मामले में टीम को अपनी कमजोरियों की दूर करनी होगी.
सलामी जोड़ी लगातार हो रही है फ्लॉप
भारत के लिए सलामी जोड़ी लगातार फेल हो रही है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल साथ की साझेदारी को बड़ा नहीं बना पाए हैं. आखिरी के 2 टेस्ट में टीम ने सलामी जोड़ी के फ्लॉप होने का नतीजा झेला है. ऐसे में टीम के लिए सबसे पहले काम अपने ओपनर को लेकर करना होगा.
निचले क्रम पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालनी होगी
भारत के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाज ना होना भी बड़ी समस्या है. आखिरी 2 मुकाबलों में टीम ने इस बात को महसूस भी किया है. तीसरे मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए जडेजा के साथ अश्विन भी फ्लॉप रहे थे. इसकी वजह से टीम को आखिर में जाकर रन की कमी पड़ी थी.
तेज गेंदबाजी को निकालने होंगे शुरुआत में विकेट
भारत को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम करनी है तो टीम को अपने तेज गेंदबाजी को मजबूत करना होगा. मोहम्मद शमी हों या उमेश यादव इस सीरीज में देखा गया कि ये गेंदबाज नई गेंद का इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर सके.
अगर भारत इन कमियों को दूर कर लेता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मात दे देगी. हालांकि भारत को अब ज्यादा शॉर्ट फॉर्मेट खेलने हैं. आईपीएल 2023 का आयोजन होना है तो टीम को सतर्क रहने की आवश्यकता है.