Advertisment

बायो सिक्योरिटी बबल उल्लंघन के आरोपी ये तीन खिलाड़ी खेलेंगे तीसरा मैच!

ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही टीम इंडिया पिछले कुछ दिनों से संकट में घिरी नजर आ रही है. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अभी तक कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के जिन पांच खिलाड़ियों का वीडिया वायरल हुआ था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
aus vs ind

aus vs ind ( Photo Credit : ians)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही टीम इंडिया पिछले कुछ दिनों से संकट में घिरी नजर आ रही है. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अभी तक कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के जिन पांच खिलाड़ियों का वीडिया वायरल हुआ था, उनको टीम से बाहर रखा जा सकता है.  इसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है. लेकिन अब पता चला है कि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से इसमें से तीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : T-20 विश्व कप-2021 : BCCI को देना पड़ सकता है 906 करोड़ रुपये टैक्स, नहीं तो.....

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बायो सिक्योरिटी बबल के उल्लंघन के कारण जांच के घेरे में आने के बाद भी भारत के पांच क्रिकेटर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. इन पांचों खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसकी जांच शुरू की और पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया नहीं कर पाई अभ्यास, जानिए क्यों

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इसे लेकर व्यवहारिक तरीका आपनाएगी और पांचों खिलाड़ियों को बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स तोड़ने के कारण जुर्माना लगाएगी. क्रिकेट आस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को सजा नहीं दे सकती क्योंकि यह खिलाड़ी उसके कर्मचारी नहीं हैं. भारतीय टीम ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) जाने के लिए रविवार को दो बसें लीं. टीम ने हालांकि जिम सेशन किया क्योंकि उसका अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल टीम की बस में गए और बाकी टीम के सदस्यों के साथ ही लौट कर आए. टीम के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया.

यह भी पढ़ें : तो क्या टीम इंडिया के इन पांच खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में बीफ खाया?

रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि भारतीय खिलाड़ियों ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया हो. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने दिसंबर की शुरुआत में सिडनी में एक दुकान पर फोटो खिंचवाई थी. ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए वहां नहीं जाना चाहती जिसका कारण क्वींसलैंड सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के सख्त नियम हैं. क्वींसलैंड सरकार ने कहा कि भारतीय टीम अगर नियमों का पालन न करे तो वह खेलने नहीं आए. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा.

(ians input)

Source : Sports Desk

Team India aus-vs-ind ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment