आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा चौथी बार खिताब पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है।
इस जीत के साथ भारत पहली टीम बन गई है जिसने अंडर-19 विश्वकप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड आपने नाम कर लिया है। भारत ने इससे पहले 2000 (मोहम्मद कैफ), 2008 (विराट कोहली) और 2012 (उन्मुक्त चंद) ने विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा ने शतकीय पारी खेलते हुए फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया।
मनजोत कालरा को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला। वहीं श्रृंखला मे भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला।
यह भी पढ़ें : U19 WC में भारत ने रचा इतिहास, मिलिए टीम को जीत दिलाने वाले पांच नायकों से
टीम इंडिया के इतिहास रचने के साथ ही बीसीसीआई ने इनाम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई की ओर से सभी प्लेयर्स को 30 लाख, सपोर्टिंग स्टाफ को 20 लाख और हेड कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रु का इनाम देने की घोषणा की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम आस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में 47.2 ओवरों में 216 रनों पर सिमट गई। आस्ट्रेलिया के लिए जोनाथन मेर्लो ने 76 और परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया द्वारा रविवार को दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए।
भारतीय गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय को 2-2 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें : चौथी बार 'विश्व विजेता' बनने पर U 19 टीम को सचिन तेंडुलकर ने दी बधाई
Source : News Nation Bureau