क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंदिता में से एक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए रणभेरी बुधवार को टी20 इंटरनैशनल सीरीज के आगाज के साथ बजे जाएगी. वेस्ट इंडीज सीरीज के दौरान आराम करने वाले विराट कोहली बतौर कप्तान एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बतौर बल्लेबाज़ खेलने वाले ऋषभ पंत अब एक बार फिर विकेट के पीछे टीम इंडिया कि ज़िम्मेदारी संभालने को तैयार हैं.
पंत टी-20 सीरीज़ के लिए बतौर विकेटकीपर कप्तान कोहली की पहली पसंद है और ब्रिसबेन में पहले टी-20 की जंग में पंत ही भारत के विकेटकीपर होंगे जबकि कार्तिक को बतौर बल्लेबाज ही खिलाया जाएगा.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी इसी तरफ इशारा किया है. वहीं टीम इंडिया के नेट सेशन में भी पंत को विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. जहां पंत कुर्सी के पीछे विकेटकीपिंग करते हुए नज़र आए वहीं प्रैक्टिस सेशन के बाद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को भी पंत के साथ काफी देर तक बात करते हुए देखा गया. इससे यह साफ हो जाता है कि ऋषभ टी-20 सीरीज में विराट कोहली की पहली च्वाइस हैं.
और पढ़ें: IND vs AUS: ब्रिस्बेन में जीत के लिए भारत को अपनाने होंगे जीत के यह 5 मंत्र
गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले विराट ने कहा था कि धोनी ने पंत की वजह से जगह छोड़ी है और टीम इंडिया उन्हें भविष्य में कीपर के तौर पर देख रही है. लेकिन विराट की बात तब दरी की धरी रह गई ती जब विंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने कार्तिक से कीपिंग करवाई. रोहित का तर्क था कि उनकी ट्यूनिंग कार्तिक के साथ ज्यादा अच्छी है.
और पढ़ें: IND vs AUS: भारत को जीत के लिए इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
अब विराट के आते ही पंत को कीपिंग की ज़िम्मेदारी मिलने वाली है और कार्तिक को बतौर बल्लेबाज़ ही खिलाया जाएगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल होगा कि उनकी प्राथमिकता क्या है जिससे भविष्य को देखकर टीम तैयार की जा सके.
Source : Ravish Bisht