IND vs AUS : पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे अश्विन

अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को हनुमा विहारी के साथ 62 रनों की साझेदारी की. टेस्ट मैच के बाद रवि अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया कि यह इंसान रात में दर्द के साथ सोया था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
prathi ashwin

prathi ashwin( Photo Credit : prathi Twitter)

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने एससीजी पर खेले तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को हनुमा विहारी के साथ 62 रनों की साझेदारी की और टिकाऊ बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने तकरीबन 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को जीत का जज्बा दिखाना चाहिए था? 73 फीसदी बोले, हां...

टेस्ट मैच के बाद रवि अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया कि यह इंसान रात में बेहद दर्द के साथ सोया था. इस सुबह जब उठा तो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. अपने जूते के बंद बांधने के लिए भी नहीं झुक पा रहा था. आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं. अश्विन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना पड़ा क्योंकि रवींद्र जडेजा का अंगूठा चोटिल है. उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें : मैच ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले, इसे पचा पाना मुश्किल 

अश्विन ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजी करना मुश्किल था खासकर पैट कमिंस के सामने. उन्होंने कहा कि पैट कमिंस अलग ही गेंदबाजी कर रहे थे. पिच में दोहरा उछाल था, इसलिए कमिंस के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल था. अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट किए और लिखा, फोटो काफी कुछ कहती है. वो भावना जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरे सभी टीम के साथियों को धन्यवाद.
अश्विन ने अभी तक इस सीरीज के तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं और कुल 12 विकेट लिए हैं. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. आस्ट्रेलिया और भारत अब शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत चाहेंगी.

Source : Sports Desk

aus-vs-ind ind-vs-aus Ravichandran Ashwin Ashwin
Advertisment
Advertisment
Advertisment