Air Show In WC 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 2023 फाइनल मुकाबला आज हो रहा है. भारत पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा है. टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की है लेकिन शुभमन गिल के आउट हो गए हैं, बावजूद इसके भारतीय टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है और रोहित शर्मा और विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. विराट कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND VS AUS FINAL : भारत ही जीतेगा ट्रॉफी, टॉस पर ही ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कर दी बड़ी गलती
मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना के विमानों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर एयर शो कर शमा बांध दिया. विमानों की आवाज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसी बीच स्टेडियम के ऊपर भारतीय वायुसेना के विमान दिखाई दिए. भारतीय वायु सेना के विमानों ने पूरे 15 मिनट तक स्टेडियम के ऊपर एयर शो किया. एयरफोर्स के विमानों ने अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाए. इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा.
#WATCH | Air show underway by IAF's Surya Kiran Aerobatic Team over the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad
#ICCCricketWorldCup23 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/t9jZY7WFxV
— ANI (@ANI) November 19, 2023
सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने किया एयर शो
बता दें कि वर्ल्डकप के फाइनल मैच से पहले वायुसेना के विमानों ने स्टेडियम के ऊपर एयर शो किया. जब एयर शो किया गया तब नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. इस दौरान भारतीय वायु सेना के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखाई दिए.
#WATCH | Air show underway by IAF's Surya Kiran Aerobatic Team over the Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad#ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/50PnUmUuRV
— ANI (@ANI) November 19, 2023
इस दौरान विमानों ने कई फार्मेशन बनाए. अलग-अलग फॉर्मेशन के साथ ये विमान कई बार स्टेडियम के ऊपर से गुजरे. विमानों की आवाज इतनी तेज थी कि इनके आगे स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का शोर कहीं खो गया. यही नहीं मैच की कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स की भी आवाज भी विमानों की आवाज के बीच खो गई.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS : टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत
Source : News Nation Bureau