IND vs AUS Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 10 मैचों में जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. यानी खिताबी मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है, लेकिन फाइनल मैच के लिए रोहित के पास एक ऐसा हथियार है, जिसे उन्होंने छुपा रखा था.
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 6 मैचों से प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि जिस प्लेइंग11 के साथ पिछले 6 मुकाबले खेले गए हैं टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की है. जिसकी वजह से बदलाव की कोई जरूरत नहीं पड़ी है. हालांकि, भारत ने अपने शुरुआती चार मैचों में भी जीत दर्ज की थी. लेकिन हार्दिक पांड्या को चोट लगने की वजह से भारत को मजबूरी में दो बदलाव करने पड़े थे, और फिर उस टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
यह भी पढ़ें: VIDEO : जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने घमंड में BCCI अध्यक्ष शरद पवार से की थी बदतमीजी, मांगनी पड़ी थी माफी
फाइनल में कौन है रोहित शर्मा का 'ब्रह्मास्त्र'?
रोहित शर्मा फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे, लेकिन क्योंकि फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, इसलिए रोहित अपनी प्लेइंग11 में एक बदलाव कर सकते हैं. इस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए लीग मैच में भी स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया था. भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग मैच में स्पिनर्स के सामने कमजोर नहीं आई.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS : फाइनल मैच में होंगे ये अंपायर्स, एक नाम देखकर बढ़ी इंडियन फैंस की चिंता
बता दें कि अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया था. उन्हें इसलिए टीम में चुना गया था कि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं. लेकिन अश्विन को लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलने का मौका मिला था.
वॉर्नर और हेड सबसे बड़ी टेंशन
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने अश्विन हमेशा खतरनाक साबित होते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड बाए हाथ के बल्लेबाज हैं और इस टूर्नामेंट में रन बनाते नजर आए हैं. अश्विन ने वार्नर को हमेशा परेशान किया है. अहमदाबाद की पिच ऐसे भी स्पिनर्स के लिए कारगर साबित होती है. इन सभी फैक्टर्स को दिमाग में रखते हुए रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव की जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग11 में शामिल कर सकते हैं. अश्विन अपनी अनुभवी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है. वहीं, इंडिया का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है.