Ind Vs Aus: कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे 'विराट' खिलाड़ी हैं

विराट कोहली ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी को संभाला है तभी से टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भले ही आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन बाकी देशों के खिलाफ कोहली का बल्ला भी चला और टीम को जीत दिलाई.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Ind Vs Aus Series: विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी को संभाला है तभी से टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भले ही आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है लेकिन बाकी देशों के खिलाफ कोहली का बल्ला भी चला और टीम को जीत दिलाई. अब टीम इंडिया की परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है. टीम इंडिया ने पिछले बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब विराट कोहली की यंग टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. वहीं अब एक बार फिर यंगिस्तान इतिहास को दोहराना चाहती है. विराट कोहली पर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन का दारोमदार होगा क्योंकि खुद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भारतीय कैप्टन की तारीफ कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि 15 नवंबर क्यों है सचिन तेंदुलकर के लिए खास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट में काफी ताकतवर हैं जिन्होंने एक आक्रामक क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक स्टेट्समैन होने के काम को भी बखूबी अंजाम दिया है. कोहली 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे. विराट कोहली हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज में खेलेंगे लेकिन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन और फ्यूचर प्लान पर बोले मुंबई इंडियंस के कोच

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने टेलर के हवाले से लिखा है उन्हें लगता है कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट में काफी मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें यह लगता है कि एक आक्रामक क्रिकेटर और एक स्टेट्समैन के बीच जो बारीक रेखा होती है वो उसका सम्मान करने में सफल रहे हैं. टेलर ने बताया कि उन्हें लगता है कि विराट कोहली शानदार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया Covid नेगेटिव, स्मिथ ने दी धमकी और धोनी छोड़ेंगे कप्तानी?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने माना कि कोहली खेल के सबसे मजबूत शख्स हैं और कहा कि यह खिताब उनके ऊपर एकदम सही है. मार्क टेलर ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस जिम्मेदारी को सम्मान देते हैं. जब आप विराट कोहली को खेलते हुए देखेंगे तो वो काफी हद तक खुद में खोए हुए नजर आते हैं. मैंने जब भी उनसे बात ही तो मैंने पाया है जिस खेल को खेल रहे हैं उसका सम्मान करते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिम लैंगर ने भी विराट कोहली की तारीफ की थी और कहा था कि जितने भी खिलाड़ी उन्होंने देखे हैं विराट कोहली उनमें से सबसे बेस्ट है.

ये भी पढ़ें: सिडनी में क्वारंटीन टीम इंडिया के खिलाड़ी, होटल के नजदीक क्रैश हुआ प्लेन

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर पहुंची चुकी है और अब वो क्वारंटीन हैं. टीम इंडिया का कोविड टेस्ट भी हो गया है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरु कर दी है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे मैच से करने वाली है. इसके अलावा टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी-20 और टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है. अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया को मात दे पाती है या नहीं.

(Ians के साथ)

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment