भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में ड्राइवर सीट पर पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि प्लान स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने का था. सिराज ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सफलता के पीछे कारण एक ही है और वह यह है कि उन्हें एक ही जगह पर स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करनी थी. सिराज ने नौ ओवर में मात्र 14 रन पर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को नेस्तनाबूत कर दिया.
उन्होंने कहा, मेरी योजना यही थी कि गेंद को लगातार एक ही जगह डालूं क्योंकि पिच ऐसी है कि यदि आप ज्यादा कुछ करने की कोशिश करेंगे तो आप रन लुटा बैठेंगे. मैंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की जिससे मुझे सफलता मिली.
सिराज ने आगे कहा, मेरा मानना है कि यदि आप स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं तो बेहतर होगा क्योंकि गेंद नीची रह रही है और स्पिनर को कुछ टर्न भी मिल रहा है. एक तेज गेंदबाज होने के नाते मेरा मानना है कि स्टंप टू स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने से पगबाधा और बोल्ड होने के ज्यादा मौके मिलते हैं. भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 133 रन पर अपने आठ विकेट गंवाकर गहरे संकट में फंसा हुआ है.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS