IND vs BAN Pitch Report : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड कप का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा है. 1 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित ने बयान दिया है कि न्यूयॉर्क की परिस्थितियों को समझने के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? ये पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी या फिर गेंदबाजों के पक्ष में होगी...
नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम, पिच रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ये मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि इस स्टेडियम में अभी तक कोई मैच नहीं खेला गया है, क्योंकि यह एक नया स्टेडियम है. हालांकि, पिच के लिए मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम से लाई गई है. एडिलेड की ही तरह यह स्टेडियम भी समुद्र के पास स्थित है. ऐसे में नसाउ स्टेडियम की विकेट पर भी एडिलेड की तरह उछाल वाली और रन बनाने वाली हो सकती है.
इस मैदान पर अभी तक कोई वॉर्म-अप मैच भी नहीं खेला गया है, इसलिए यह अनुमान लगाना कठिन है कि पिच कैसा प्रदर्शन करेगी. लेकिन उछाल भरे और सपाट विकेट से बल्लेबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी फायदा होगा और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को भी फायदा देखने को मिल सकता है.
34 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच
न्यूयॉर्क का नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहली बार इतने बड़े मैचों की मेजबानी करने वाला है. हाल ही में आईसीसी ने जानकारी दी थी कि नसाउ स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की कैपासिटी कितनी है. ICC ने बताया कि 34 हजार दर्शक एक साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें, 1 जून को न्यूयॉर्क का मौसम बिलकुल साफ रहेगा, जिसके कारण मैच अच्छी तरह से बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : न्यूयॉर्क की कंडीशंस से परेशान हैं रोहित शर्मा? प्रैक्टिस मैच से पहले दिया बड़ा बयान
Source : Sports Desk